Latest News
Saturday 22 August 2015

आधे दिल वाले इस 6 वर्षीय ब्रिटिश बच्चे ने रेसलिंग में भारी-भरकम पहलवान को दी कई बार पटखनी



रेसलर बनने का सपना किया पूरा

दरअसल हार्ट की बीमारी से जूझ रहे एैडेन का सपना रेसलर बनने का है, लेकिन उसकी यह बीमारी उसके आड़े आ रही है।
डॉक्टर्स के मुताबिक हार्ट की इस अजीब बीमारी से ग्रसित बच्चों के बचने की संभावना बहुत ही कम होती है। उनका का कहना है कि इस बीमारी के चलते एैडेन की मौत अब कभी भी हो सकती है।

ऎसे में उसके इस सपने को पूरा करने के लिए लिंकन रेसलिंग अकेडमी में यह रेसलिंग आयोजित की गई। इसमें एैडेन ने रेसलर्स के साथ जमकर लड़ाई की। वहीं रेसलर्स ने भी उसका साथ देते हुए जैसे-जैसे उसने दांव खेले वैसे-वैसे ही अपने-आपको पटखनी देते रहे। इस अनोखी रेसलिंग को देखकर वहां उपस्थित दर्शक भी आश्चर्यचकित रह गए।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

Item Reviewed: आधे दिल वाले इस 6 वर्षीय ब्रिटिश बच्चे ने रेसलिंग में भारी-भरकम पहलवान को दी कई बार पटखनी Rating: 5 Reviewed By: Friend