Latest News
Saturday 22 August 2015

जानिए, इस बच्ची को क्यों कहा जाता है "वुल्फ चाइल्ड" - गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज



महज 11, लेकिन इंसान होते हुए भी इस बच्ची को "वुल्फ चाइल्ड" "मंकी फेस" जैसे उपनामों से पुकारा जाता है। वजह, उसका पूरा चेहरा बालों से ढका हुआ है। थाईलैंड की राजधानी बैंगकॉक की रहने वाली सुपात्रा सासुफान का अपने बालों के बारे में कहना है कि उसे दुनिया की सबसे ज्यादा बालों वाली लड़की के बारे में जाना जाता है।

हालांकि, सुपात्रा के चेहरे पर ये बाल कुदरती नहीं हैं, बल्कि "अमब्रास सिंड्रोम" नामक बीमारी की वजह से है जो मध्य युग से चली आ रही है। -

सुपात्रा ने कहा कि पहले लोग मुझे छेड़ते थे और मुझे मंकी फेस कहकर भी बुलाते थे, लेकिन अब वे ऎसा नहीं करते हैं। उसने आगे कहा, अब मैं इन बालो की आदि हो गई हूं। अब मुझे इन बालों से कोई परेशानी नहीं होती है।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

Item Reviewed: जानिए, इस बच्ची को क्यों कहा जाता है "वुल्फ चाइल्ड" - गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज Rating: 5 Reviewed By: Friend